Ms Excel Basic Formula in Hindi

MS Excel Basic Formulas in Hindi

    Ms EXCEL BASIC FORMULA IN HINDI
    MS EXCEL BASIC FORMULA IN HINDI

    SUM Function

    Excel में Sum Function सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Function हैं | यह Function Excel Sheet में दो या उससे अधिक Numeric Value को Sum निकनले के लिए उपयोग किया जाता हैं

    Syntax:  =SUM(number1,number2,...)

    उदाहरण के लिये आपको 40 और 50 इन दो नम्बरों को जोड़ना है।

     तो उसके लिये Formula होगा, =SUM(a1,b1)

    MIN Function

    Excel में MIN Function का उपयोग सेल्स की एक Range में सबसे बड़ा नंबर ढूढने के लिय किया जाता हैं
    Syntax:-  =MIN(number1,number2,...)

    MAX Function

    Excel में MAX Function का उपयोग Cells की एक Range में सबसे छोटे Number को ढूढ़ने करने के लिये किया जाता है।
    Syntax:-  =MAX(number1,number2,...)

    AVERAGE Function

    अगर आपको Excel में Numbers के एक समूह का औसत निकालना है। इसके लिये AVERAGE Function का उपयोग कीजिये।
    Syntax:-  =AVERAGE(number1,number2,...)

    COUNT Function

    COUNT Function का काम Cell की एक Range में उन Cells को Count करना है जिसमें केवल Numbers मौजूद है।
    Syntax:-  =COUNT(value1,value2,...)

    COUNTBLANK Function

    किसी Range में से Blank सेल्स कों ही गिनता हैं
    Syntax:-  =COUNTBLANK(range)

    COUNTA Function

    Excel में COUNTA Function का Use Non-Blank Cells को Count करने के लिए किया जाता हैं | इससे वैसे सेल्स की गणना की जाती हैं जिसमे कुछ न कुछ लिखा हो 
     चाहे Text हो या Number हो |

    Syntax:-  =COUNTA(value1,value2,...)
    EXCEL BASIC FORMULAS IN HINDI
    MS EXCEL BASIC FORMULA IN HINDI

    POWER Function

    Excel में Power Function का Use किसी भी संख्या का Power Value निकंलने के लिए करते हैं | आप इस Function का इस्तेमाल करके बिना गुण किय कितना भी बड़ा Power Value निकल सकते हैं |
    Syntax:-  =POWER(number,power)

    PRODUCT Function

    Excel में Product Function का प्रयोग एक साथ कई संख्यो का गुणन निकलने के लिए किया जाता हैं | आप चाहे तो फार्मूला में Number Type भी कर सकते हैं |
    Syntax:-  =PRODUCT(value1,value2,...)
     

    MOD Function

    Excel में Mod फंक्शन का प्रयोग एक संख्या को दुसरे संख्या से भाग देने पर शेषफल (Remainder) निकलने के लिए किया जाता हैं |
    Syntax:-  =MOD(number,divisor)

    CHAR Function

    यह Function सेल में Type किए गए किसी आंकिक मान को ASCII Code के रूप में प्रयोग करके इसके Character को परिणाम के रूप में प्रस्तुत करता हैं |
    Syntax:-  =CHAR(number)








    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने

    Disqus Shortname